रावतसर पुलिस ने चिट्ठा तस्करी में वांछित महिला सप्लायर को गिरफ्तार किया है पुलिस से शुक्रवार को मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस थाने में NDPS प्रकरण 6 ग्राम 75 मिलीग्राम चिट्ठा सहित गिरफ्तार सोनू उर्फ कृष्ण लाल पर दर्ज मामले में पुलिस ने महिला सप्लायर इस्मा पत्नी राजब अली निवासी लखुवाली हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है महिला पर NDPS एक्ट के 5 प्रकरण दर्ज है।