चरखी दादरी में कई प्राइवेट बस संचालकों द्वारा छात्रों के बस पास मान्य नहीं करने और बुजुर्गों को 50 प्रतिशत किराए में छूट ना देने पर दादरी आरटीए द्वारा संज्ञान लिया गया है। संबंधित अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि बस पास सहकारी समिति की बसों में मान्य हैं और इसी आधार पर उनको परमिट दिए गए हैं।