अनुमंडल कार्यालय महुआडांर में नए मतदान केंद्र बनाने एवं पूर्व में लिए गए निर्णयो की समीक्षा बैठक राजनीतिक दलों के साथ शनिवार की दोपहर 12:00 बजे हुई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 073 मनिका विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांर विपिन दुबे ने किया। वही आयोजित बैठक में कई राजनीतिक दल के पदाधिकारी उपस्थित थे।