शनिवार को करीब 7 बजे से शनि पोला अमावस्या के अवसर पर विवेकानंद घाट पहुंचने का श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी है यहां श्रद्धालु मां नर्मदा में स्नान कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। देर शाम तक श्रद्धालुओं के मां नर्मदा में स्नान कर पूजा पाठ का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर होमगार्ड और पुलिस के जवानों को तैनात किया है।