सरधना थाना क्षेत्र पिटलोखर गांव से पंजाब बाढ़ और आपदा पीड़ितों के लिए चावल दाल आता मच्छरदानी दवाइयां एवं पानी की बोतलों के पैकेट आदि लेकर राहत सामग्री के रूप में बीती देर ट्रक रवाना किया गया ग्रामीणों ने बताया कि इसके अलावा भी जल्दी ही और राहत सामग्री सभी ग्रामीणों की मदद से पंजाब के लिए भेजी जाएगी