छींछ गांव में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर छींछ नगर में भगवान गजानंद की विशाल शोभायात्रा का आज शनिवार शाम 5बजे आयोजन हुआ। जगह-जगह स्थापित गणेश प्रतिमाओं को आकर्षक व सुसज्जित वाहनों में बिठाकर यात्रा रवाना की गई। विभिन्न चौक-चौराहों से हुई शोभायात्रा रवाना बाप्पा बस्ती, होली चौक, गणेश चौक, प्रताप बस्ती, राम बाजार, बजरंग चौक व माधव मार्ग सहित कई स्थानों ,