महाराजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। सरसौल उत्तम धरम कांटा के पास एक गुमटी से रविवार 12 बजे पुलिस ने तीन तस्करों को 7 किलो गांजा के साथ पकड़ा है। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। सरसौल चौकी प्रभारी रविशंकर की टीम मामले की जांच कर रही है।