रेलवे विद्युतीकरण परियोजना के तहत सोननगर में बन रहे पावर सब स्टेशन (टीएसएस) से करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये की चोरी का मामला थाना-क्षेत्राधिकार विवाद में फंस गया है। परियोजना प्रभारी अभिजीत इंगले बीते कई दिनों से बारुण थाना और सोननगर जीआरपी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।