लगातार हो रही भारी बारिश से चांडिल डेम का जलस्तर 180•80 मीटर तक पहुंच गया है।विभाग से शनिवार शाम 5 बजे जानकारी मिला कि डेम की बढ़ती जलस्तर को देखते हुए 11 रेडीयल गेट को खोल दिया गया है।जिससे कुल 1990 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।वहीं डेम की जलस्तर बढ़ने से कई विस्थापित गांवों तक डेम का पानी पहुंचने का संभवना है।