सोमवार सुबह 9:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 21 पर गांव कमालपुरा में एक चलते ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलते ही महवा और भुसावर से दमकल मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों की मदद से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में ट्रेलर का चालक आका पुत्र ईशा खान झुलस गया जिसे महवा के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।