जिला मत्स्य कार्यालय में बंदोबस्ती को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। आरोप है कि कार्यालय से जुड़े दलालों ने दर्जनों महिला व पुरुषों से 5-5 हजार रुपए वसूले, जबकि हाथ में सिर्फ 110 रुपए की रसीद थमाई। इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को मत्स्य कार्यालय पहुंचकर जोरदार हंगामा किया। लाभुक उज्जवल राजवंशी, टुकटुकी राजवंशी, पुनका राजवंशी, शिल्पा राजवंशी, मिली राजवंशी।