उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा आज जगन्नाथपुर अनुमंडल अवस्थित गुआ शहीद स्थल का निरीक्षण किया गया। आगामी 08 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुआ शहीद स्थल में श्रद्धांजलि सभा प्रस्तावित है। जिला उपायुक्त के द्वारा गुआ शहीद स्थल, हेलीपैड, सभास्थल सहित अन्य स्थानों का भौतिक अवलोकन किया गया। संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कार्य दायित्व के बारे मे बताया गया।