अभियुक्त राजेन्द्र राजपूत पुत्र गुमान उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम टूडर थाना महोबकंठ जनपद महोबा जिसके कब्जे से 01 अदद झोले में 20 क्वार्टर झूम ब्राण्ड देशी शराब अवैध बरामद करते हुए ग्राम टूडर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 150/2025 धारा 60 में कारवाई हुई।