हिण्डौन शहर में गाजे बाजे से गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई।नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता दिनेश सैनी ने शनिवार शाम 4 बजे बताया कि यात्रा टीका कुंड हनुमान जी से शुरू होकर बयाना मोड नई मंडी टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा अस्पताल रोड मनीराम पार्क राजगिरीश हॉस्पिटल के सामने होकर डैंप रोड हाई स्कूल के सामने होकर चौपड़ से जलसेन में विसर्जन किया गया।