स्वार रामपुर मार्ग पर पिन्नी का ट्रक बाजपुर की तरफ से तेज गति आ रहा था ट्रक चालक गति पर आपा खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे पलट गया जिसमे परिचालक के चोट आई है आसपास के लोगों ने घायल परिचालक को ट्रक से निकलकर नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाकर उपचार कराया है यह मामला शुक्रवार और शनिवार की मध्य देवरात्रि समय लगभग दो बजे का बताया जा रहा है