कोतवाली क्षेत्र में चोरी और ठगी की वारदातें आम हो चली है। हर दिन थाना क्षेत्र में अपराधिक वारदात सामने आ रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के लच्छू तिगड्डा स्थित दुकान की शटर का ताला तोड़कर बदमाश कृषि संयंत्र सहित लाखों रुपए के सामान चोरी कर ले गए थे घटना 25 -26 अगस्त दरमियानी रात दो बजे की है। वारदात से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी शुक्रवार को सामने आया है।