देवरी प्रखंड की हरियाडीह पंचायत के मंदनाडीह गांव से विकास के दावों की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आयी. आधुनिकता के इस दौर में गांव के स्कूली बच्चे को कंधे पर बैठाकर नदी पार करवाना पड़ा. यह मामला गुरुवार की दोपहर का है जानकारी के मुताबिक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के मंदनाडीह गांव के बच्चे पढ़ाई करने के लिए चहाल स्थित एक विद्यालय गये थे.