कदौरा कस्बे से सोमवार शाम 6:30 बजे एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मौरंग माफियाओं का आतंक देखने मिल रहा है, यहां सड़क के दोनों तरफ मौरंग के बड़े बड़े डंप लगे रहने से कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया और कई घंटों तक जाम में लोग और तमाम वाहन फंसे रहे, वही जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही, वही मौरंग माफियाओं की वजह से लोगों को हर रोज परेशानियां होती है।