गुरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर गांव में मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे अवैध शराब तस्करी का मामला सामने आया। सूत्रों के अनुसार एक शराब कारोबारी पॉलिथीन में पैक करीब 10 लीटर महुआ शराब लेकर गांव में खुदरा विक्रेताओं को सप्लाई करने आया था। ग्रामीणों को पहले से ही उसकी गतिविधियों पर शक था। जैसे ही वह शराब पहुंचाने पहुंचा, ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया।