झाझा प्रखंड क्षेत्र के हथिया गांव में पिछले एक सप्ताह से नल-जल योजना की मोटर जल जाने के कारण जल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी। इस वजह से गांव में पानी को लेकर हाहाकार मच गया। हालात ऐसे हो गए कि सैकड़ों ग्रामीणों को एकमात्र चापाकल से ही पानी भरना पड़ रहा था, जिससे रोजाना मारामारी की स्थिति बन रही थी। गुरुवार को 2 बजे ग्रामीणों ने आक्रोश जताया।