अरनोद में वीर गुर्जर प्रतिहार राजवंश के पराक्रमी सम्राट मिहिरभोज का जन्मोत्सव मंगलवार को अरनोद स्थित गुर्जर सम्राट मिहिरभोज चौराहे पर बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में समाज के बड़ी संख्या में युवक एकत्रित हुए और ढोल-नगाड़ों की थाप पर सम्राट मिहिरभोज के चित्र के समक्ष पूजा-अर्चना व माल्यार्पण किया। समाज के मुकेश चांदना ने जानाकरी दी