बलरई क्षेत्र में स्थित यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे बलरई और आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी और पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। बाउथ क्षेत्र के खंदिया गांव में बाजरे की फसलें जलमग्न हो गई हैं। मड़ैया फकीर, कछपुरा, लूंगे की मड़ैया, घुरहा, जाखन आदि जगह के खेत जलभराव है।