Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 4, 2025
जमशेदपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए गुरुवार को साकची स्थित सीसीआर परिसर में एसएसपी पीयूष पांडे ने टैंगो मोबाइल टीम को 33 नई अत्याधुनिक पल्सर बाइकें सौंपीं। गुरुवार को 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार सायरन और जीपीएस सिस्टम से लैस ये बाइकें अब पुलिस गश्त को और अधिक तेज व प्रभावी बनाएंगी।