मुरैना के वार्ड क्रमांक 40 की नट वाली गली में पिछले 15 दिनों से घुटनों तक जलभराव है।गंदा पानी घरों में घुसने से लोग परेशान हैं, बच्चों की पढ़ाई ठप है और मलेरिया-टायफायड का खतरा बढ़ गया है। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने पर वार्ड महिला पार्षद व पति व बीएसपी जिला अध्यक्ष ने कॉलोनीवासियों संग पानी में बैठकर जल सत्याग्रह किया और भ्रष्टाचार के आरोप लगाये।