भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से विभिन्न विनाशक भगवान गणेश का उत्सव शुरू हो रहा है। अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले इस उत्सव को लेकर कोरबा नगर और जिले में तैयारी हो रही है। इस उत्सव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर अपनी ओर से प्रबंध शुरू किया है और कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।