समस्तीपुर जिले के सिरो पट्टी गांव के रहने वाले चुनचुन साह शुक्रवार 2:00 बजे के आसपास बताया कि उनके गोतिया से झगड़ा हुआ था। इसी मामले में उन पर एवं उनके भतीजा पर खानपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज हुई थी। दोनों चाचा भतीजा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। कागजी कार्रवाई के बाद चाचा भतीजा को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।