गोरखपुर जनपद के विकासखंड बेलघाट ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बलुआ भवानी बक्स सिंह गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्कूल की छत से पानी टपक रहा है, जिससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्कूल के कमरों की छतों से पानी टपकने के साथ-साथ छत से सीमेंट निकल रही है। ऐसे में बच्चों की चिंता कौन करेगा।