पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सिविल कोर्ट परिसर को उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली है। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। मामले की जानकारी देते हुए शुक्रवार की दोपहर 3 बजे सेंट्रल SP दीक्षा ने बताया कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर पहलू पर जांच की जा रही है।