जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के क्लीनिकल लैब का संचालन 24 घंटे तक होगा अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अभिलेश कुमार ने लैब प्रभारी के साथ बैठक कर कहा कि कोई भी मरीज बिना जांच वापस नहीं जाए लैब का संचालन तीन शिफ्ट में होगा इसके लिए कर्मी की रोस्टर ड्यूटी बना करके दे, शनिवार को इस लैब में रखी बायो केमिस्ट्री मशीन को टेढ़ा कर दिया गया था। इस पर भी अधीक्षक सख्त नज