ऊना उपमंडल के सुनेहरा गांव में सोमवार को भारी बारिश से बना छोटा बांध टूटने पर खड्डों का जलस्तर बढ़ गया और निचले इलाकों में पानी भर गया। तीन परिवार प्रभावित हुए, जिनका सामान बह गया। हालात बिगड़ने पर इन्हें सराय भवन में शिफ्ट किया गया। एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि राजस्व टीम ने 15-15 हजार की फौरी राहत देकर कुल 45 हजार रुपये प्रदान किए।