खंडवा जिले के ग्रामणी क्षेत्रों में सांझा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बच्चे गोबर से दीवारों पर सुंदर चित्र बनाकर माता गौरी की पूजा कर रहे हैं। पारंपरिक गीत "साझा बेन जीम लो, चूट लो और लगे तो और लो" की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है। यह पर्व पितृपक्ष में सामाजिक एकता का प्रतीक है। यह जानकारी गुरुवार शाम 6 बजे के लगभग मिली है।