साइबर ठगी के मामले में कुक्षी पुलिस को सफलता मिली है पुलिस थाना कुक्षी से आज सोमवार को दोपहर 3 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर ठगी के मामले में फरियादी ने पुलिस थाना कुक्षी पहुंचकर कर मामले में शिकायत दर्ज कराई थी मामले में पुलिस ने जांच कल ठगी की गई राशि को होल्ड कराया गया है मामले में टी आई राजेश यादव ने आम जनों को जागरूक किए जाने को लेकर बताया।