खैरथल के आनंद नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधी समुदाय का चेटीचंड के बाद दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव चालीसा साहब का समापन हुआ। यह महोत्सव 16 जुलाई से चल रहा था।40 दिन के महोत्सव का समापन सोमवार को दोपहर 1 बजे भगवान झूलेलाल के पूजन के साथ हुआ।दोपहर 3 बजे अख्यों परवान के लिए प्रतिमा को अलवर के नटनी का बारा ले जाया गया। वहास्नान के बाद जल देवता कीपूजा अर्चना