बिलासपुर-कंदरौर सडक़ पर करीब एक माह पहले चांदपुर के पास सडक़ हादसे में घायल बाईक सवार ने उसे टक्कर मारने वाली दूसरी गाड़ी के चालक पर नुकसान की भरपाई को लेकर समझौते से मुकरने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घुमारवीं के मुंडखर निवासी 27 वर्षीय मनोज ने शिकायत दी है।