31 अगस्त 2025 रविवार 3:30 बजे लालगंज थाना क्षेत्र में बेधड़क घूम रहे ओवर लोड डंपर कई बड़े हादसे हो जाने के बाद बिना नंबर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर के डंपरों का निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरस अधिकारी नहीं दे रहे इस और ध्यान लगातार हो चुके हैं कई हादसे इस पर भी क्यों नहीं है गंभीर आरटीओ प्रशासन व यातायात पुलिस यह सवालों के घेरे में प्रशासन को