नवाबगंज थानाक्षेत्र के होलापुर तालिब में शुक्रवार को ग्रामीणों ने दो संदिग्धों को गन्ने के खेत से पकडा। पहले तो खुद पूछताछ की उसके बाद पुलिस को सौंपा दिया।होलापुर तालिब गांव मे शुक्रवार को गांव का युवक गन्ने खेत में खाद डालने गया था तभी खेत से खरखराहट की आवाज आयी जिसे सुनकर आसपास के लोग खेत मे घुस कर छानबीन करने लगे जहां दो संदिग्ध युवक मिले।