बॉर्डर पर 1894 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार हरलाखी प्रखंड क इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48वीं वाहिनी जयनगर अंतर्गत पिपरौन एवं फुलहर एसएसबी कैम्प के जवानों ने अलग-अलग कार्रवाई में 1894 नेपाली शराब की बोतल जब्त किया है। फुलहर एसएसबी ने 1200 एवं पिपरौन एसएसबी ने 694 बोतल शराब जब्त किया है। दोनों एसएसबी कैम्प के जवानों अन्य दिनों की तरह बॉर्डर पर गस्ती कर रहे थे।