घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गतवाड़ के लेठवीं गांव में भारी बारिश कहर बनकर टूटी। बारिश के कारण एक रिहायशी मकान और एक रसोईघर ढह गया। इस घटना में हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन पीड़ित परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।आज पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने पंचायत प्रतिनिधियों संग मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।