जिले के मसोई सहित कई मौजों के किसानों की जमीन एक्सप्रेस वे निर्माण में जा रही है ।जिसको लेकर किसान जमीन पर धान की फसल उगाये हैं जिन्हें प्रशासन द्वारा रौदा जा रहा है किसानों ने कहा मंत्री जाम का भरोसा दिलाए थे फसल कट जाएगी तो कार्य होगा। लेकिन प्रशासन तानाशाह रवैया अपना रही है। कैमूर में मुख्यमंत्री आएंगे तो उनका काला झंडा से स्वागत किया जाएगा।