बल्ह उपमंडल में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से शुक्रवार दोपहर 2 बजे जानकारी के अनुसार एक मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास में बाढ़ या भूकंप जैसी संभावित प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान एक काल्पनिक आपातकालीन स्थिति बनाई गई, जिसमें खड्ड में एक व्यक्ति के फंसने की सूचना मिलती है।