गनोड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत टिंबागामड़ी गांव के विश्वेश्वर महादेव मंदिर पर पिछले एक माह से चल रहे श्रावण उपाक्रम एवं अखंड ज्योत समापन कार्यक्रम के तहत रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सर्व समाज कि मौजूदगी पड़ित हेमंत पंड्या चिड़ियावासा के आचार्यत्व मे वैदिक विधान और विशेष पूजन विधि के साथ हवन और यज्ञ एवं नारियल होम कर सुख - समृद्धि कि कामना कि गई।