राजगढ़ पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी आज मंगलवार के दोपहर 12:00 ग्राम रामगंज (नयागांव) मैं श्री रतनसिंह जी परमार श्री यशवंतसिंह जी परमार के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री शिव सिंह जी परमार का स्वर्गवास होने पर उनकी पगड़ी एवं तेरहवीं के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शोक संवेदना व्यक्त की इस मुश्किल घड़ी में हमारी गहरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं।