चाचूपुर में दबंगों द्वारा शराब पीकर किराने की दुकान में की लूट मामला थाने पहुंचा सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है कि गांव के ही दबंग सुनील पुत्र रामकिशन अपने साथियों के साथ दुकान पर गिलास व नमकीन लेने के लिए गए थे जो की गुल्लक में रखे रुपए 10000 निकाल लिए और दुकानदार निवासी दीनदयाल फर्रु राजाराम से मारपीट भी कर दी सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की