13 सितंबर शनिवार रात्रि 8:00 बजे महाराजगंज विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत उपभोक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है। तथा विद्युत व्यवस्था में सुधार न होने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है। लगातार विद्युत कटौती से परेशान उपभोक्ता भारी संख्या में पहुंचकर प्रदर्शन किया है। उपभोक्ताओं के मुताबिक 24 घंटे में केवल 4 घंटे विद्युत आपूर्ति हो पा रही है।