किस्को प्रखण्ड के खरकी छलको डिपा स्थित दयाल उराँव लूरकुड़िया भवन के समीप रविवार की शाम 5 बजे करमा पूर्व संध्या सह मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि दयानन्द उराँव, विशिष्ट अतिथि पाखर मुखिया फुलमनी उराँव एवं आदिवासी पड़हा समिति के पदाधिकारियों द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ किया गया। इस दौरान