सुरसंड थाना क्षेत्र के रधाउर गांव में शुक्रवार को 4 बजे दिन में बाइक सवार अपराधी द्वारा चाकू से जख्मी कर सेवानिवृत शिक्षक देवीकान्त पाठक से 50 हजार रुपया लूटकर भाग गया। श्री पाठक बैंक से रुपया निकालकर ऑटो से अपने घर रधाउर पहुंचा। ऑटो से उतरकर वह घर पैदल जा रहे थे इसीक्रम में अपराधी उन्हें जख्मी कर रुपया लूटकर भाग गया।