थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है उसके कब्जे से 01 बन्दूक DBBL12 बोर बरामद किया गया है।थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृतमु0अ0सं0-270/2025 धारा 325 बी0एन0एस0, 27/30 आयुध अधिनियम व 11(1)(L) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त ओमकार सिंह को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।