जनपद कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के सहावर से कासगंज मार्ग पर इकबालगंज के निकट कासगंज की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक भैंस से टकरा गई जिससे भैंस की मौत हो गयी,वहीं बाइक सवारों के हल्की चोटे लग गयी,मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, घटना आज शनिवार करीब 3 बजे की है।