उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना पुलिस ने शनिवार शाम 7 बजे कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब से भरी कार को बरामद किया। वही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जारहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल, वृत्ताधिकारी राजीव राहर के सुपरविजन में कार्रवाई की गई।