नशे के खिलाफ जारी पुलिस के अभियान के तहत शराब दुकानों अहाता चखना सेंटरों में भी पहुंचकर जांच की जा रही है शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे भखारा पुलिस की टीम थाना प्रभारी प्रमोद अमलताश के नेतृत्व में शीटर की शराब दुकानों भट्ठियों अहाता चखना सेंटरों में पहुंचकर जांच की साथ ही दुकानों के साथ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चालु रखने की हिदायत दी गई है